नई दिल्ली। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सोमवार को सदन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए तीन तलाक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक जैसी बुराई से महिलाओं को मुक्ति दिलाई है। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि महिला कभी राजनीति का विषय नहीं है। पहले महिलाएं, तीन तलाक शब्द से कितनी भयभीत होती थी! राजनीति के तुष्टीकरण के कारण तीन तलाक जैसी बुराई समाज में बनी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर महिलाओं को इससे निजात दिलाई।
आज "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"के अवसर पर राज्यसभा,शून्यकाल में महिलाओं के विषय पर अपनी बात रखी।#BudgetSession#InternationalWomensDay pic.twitter.com/ouvxOi6tOK
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) March 8, 2021
उन्होंने कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह कहना चाहती हूं कि जब राजनीति करने की शुरुआत होती है तो हमें पीछे धकेल दिया जाता है, लेकिन भाजपा की हमारी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है।”
सरोज पांडेय ने कहा कि पहले पैदा होने से पहले कई राज्यों में बेटियों को मार दिया जाता था, तो कहीं बिटिया को पैदा होने के बाद खत्म कर दिया जाता था। अनुपात बिगड़ा तो हालात भयानक होने लगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत की, जिससे आज इस अनुपात में सुधार आया है।