नई दिल्ली / विशाखापत्तनम। वर्ष 2021 – 22 में राजमार्गों के लिये परिव्यय आवंटन बढाकर 1.18 लाख करोड़ रूपये करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि प्रमुख राजमार्ग गलियारों और परियोजनाओं पर काम तेजी से पूरा किया जायेगा। छत्तीसगढ, ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश से गुजरने वाली 464 किमी की रायपुर-विशाखापत्तनम परियोजना पर काम 2021- 22 में शुरू होगा ।
राजमार्ग के लिये 2020 . 21 में आवंटन 91,823 करोड़ रूपये था जो बढाकर 1 . 01 लाख करोड़ रूपये किया गया था । वित्त वर्ष 2021-22 का बजट संसद में पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा ,‘‘मैं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिये परिव्यय आवंटन बढाकर 1,18,101 लाख करोड़ रूपये करती हूं जिसमें से 1,08,230 रूपये पूंजी है जो अब तक का सर्वाधिक है।” उन्होंने कहा कि प्रमुख गलियारों और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर 2021 . 22 में तेजी से काम होगा । 5.35 लाख करोड़ की भारतमाला परियोजना के तहत 3.3 लाख करोड़ रूपये की लागत से 13000 किलोमीटर से अधिक सड़क बनाने के लिये पहले ही दिये जा चुके हैं जिसमें से 3800 किलोमीटर सड़क बन चुकी है ।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ रुपये का आवंटन
1,08,230 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत परिव्यय
मार्च, 2022 तक भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 8,500 किलोमीटर लम्बी और सड़के बनाने का लक्ष्यhttps://t.co/7ncufPtXYe#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/1GvTfq2yKl
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2021
सीतारमण ने कहा ,‘‘ मार्च 2022 तक देश में 8,500 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजनओं का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही 11000 किलोमीटर के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारे पूरे किये जायेंगे ।” सड़क अवसंरचना को मजबूत बनाने के लिये और आर्थिक गलियारे तैयार किये जायेंगे । सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु में 1 . 03 लाख करोड़ रूपये के निवेश से 3500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जायेगा । इसमें मदुरै . कोल्लम गलियारा, चित्तूर . थैशूर गलियारा शामिल है जिस पर काम अगले साल शुरू होगा । पश्चिम बंगाल को 25,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनायें दी जायेंगी। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं । उन्होंने कहा कि केरल को 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी जाएंगी जिसमें 600 किलोमीटर का मुंबई . कन्याकुमारी गलियारा शामिल है । इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर के राजमार्ग पर काम होगा जिसकी लागत 25000 करोड़ रूपये है ।इसमें कोलकाता . सिलीगुड़ी सड़क की मरम्मत का काम भी शामिल है । उन्होंने असम को 3,4000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनायें देने का भी ऐलान किया जिसके तहत 1300 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम किया जायेगा ।
मार्च, 2022 तक भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 8,500 किलोमीटर लम्बी और सड़के बनाने का लक्ष्य
1,08,230 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत परिव्यय
विवरण : https://t.co/NLFq9STjSq#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/xjV3csWqeg
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2021
प्रमुख परियोजनाओं में दिल्ली . मुंबई एक्सप्रेसवे, बेंगलुरू . चेन्नई एक्सप्रेसवे पर जल्दी काम शुरू किया जायेगा । दिल्ली . देहरादून आर्थिक गलियारे पर भी इस वित्त वर्ष में काम शुरू होगा जबकि कानपुर . लखनऊ एक्सप्रेसवे पर काम 2021 . 22 में शुरू होगा । इसी तरह चेन्नई . सेलम गलियारे पर काम जल्दी शुरू होगा । अमृतसर . जामनगर और दिल्ली . कटरा परियोजना पर निर्माण कार्य इस वित्त वर्ष में शुरू होगा । बजट को व्यावहारिक बताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इससे देश में उत्तम बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी ।