चेन्नई। BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को गुरुवार को यहां तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिससे वह भारतीय बोर्ड की राज्य इकाई की पहली महिला प्रमुख बन गयी हैं।
Smt. Rupa Gurunath elected President of TNCA in 87th Annual General Meeting
For More https://t.co/D3K4H5FYeR pic.twitter.com/TNcxvDW9nO
— TNCA (@TNCACricket) September 26, 2019
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार शाम पांच बजे खत्म हो गई थी जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रूपा ने नामांकन दाखिल किया। TNCA के नियमों के अनुसार वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई। TNCA की कार्यकारिणी ने रविवार को बैठक में गुरूवार को चुनाव कराने का फैसला किया था।
N Srinivasan's daughter Rupa Gurunath elected TNCA president
Story: https://t.co/PYntN1Kif1 pic.twitter.com/Ftr6rOTuKa
— CricketCountry (@cricket_country) September 26, 2019