बड़ी मासूमियत से पुलिस जवान ने की अंडे चोरी, VIDEO वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो से आपके चेहरे में मुस्कान आती है तो किसी से गुस्सा। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का एक जवान बड़े ही मासूमित से वर्दी में अंडे की चोरी करता दिख रहा है। संजय त्रिपाठी नामक एक पत्रकार ने यह वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया है, ‘बड़ी मासूमियत है इस चोरी में, वरना वर्दी वाला तो हनक के ऐंठ लेता है।’

वायरल वीडियो में पुलिस का जवान वर्दी में दिख रहा है। उसके सिर पर पगड़ी है। सामने जो मोटरसाइकिल खड़ी है, उसपर पंजाब का नंबर दर्ज है। इस वजह से कहा जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब पुलिस का है।

वायरल वीडियो में जवान सड़क पर खड़े एक ठेले से दूसरों से नजर बचाकर अपनी जेब में अंडे रखते हुए दिख रहा है। उसने एक-एक करके दो या तीन अंडे अपनी जेब में रखे। ठेले वाले के आने से पहले वह वहां से निकलने की कोशिश करने लगा। ट्विटर पर लोग पंजाब पुलिस को लेकर तरहचतरह के कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.