नई दिल्ली। सोशल मीडिया में आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो से आपके चेहरे में मुस्कान आती है तो किसी से गुस्सा। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का एक जवान बड़े ही मासूमित से वर्दी में अंडे की चोरी करता दिख रहा है। संजय त्रिपाठी नामक एक पत्रकार ने यह वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया है, ‘बड़ी मासूमियत है इस चोरी में, वरना वर्दी वाला तो हनक के ऐंठ लेता है।’
वायरल वीडियो में पुलिस का जवान वर्दी में दिख रहा है। उसके सिर पर पगड़ी है। सामने जो मोटरसाइकिल खड़ी है, उसपर पंजाब का नंबर दर्ज है। इस वजह से कहा जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब पुलिस का है।
“बड़ी मासूमियत है इस चोरी में, वरना वर्दी वाला तो हनक के ऐंठ लेता है” 😁@PunjabPoliceInd pic.twitter.com/DEjFyONHua
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 14, 2021
वायरल वीडियो में जवान सड़क पर खड़े एक ठेले से दूसरों से नजर बचाकर अपनी जेब में अंडे रखते हुए दिख रहा है। उसने एक-एक करके दो या तीन अंडे अपनी जेब में रखे। ठेले वाले के आने से पहले वह वहां से निकलने की कोशिश करने लगा। ट्विटर पर लोग पंजाब पुलिस को लेकर तरहचतरह के कमेंट कर रहे हैं।