PMC बैंक ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत, बैंक में जमा हैं 90 लाख रुपए

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में चल रहे संकट ने सरकार के होश उड़ाए हुए हैं। इससे अब लोगों की जान पर बन आई है। सोमवार को PMC बैंक के एक खाताधारक ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि उसके खाते में करीब 90 लाख रुपए जमा हैं। जानकारी के अनुसार ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले 51 वर्षीय संजय गुलाटी सोमवार को बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद जब वे घर पहुंचे तो उनकी तबियत बिजली और उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सोसाइटी के सेक्रेटरी यतींद्र पाल ने बताया कि संजय और उनके पिता जेट एयरवेज में काम करते थे। पहले संजय की नौकरी गई, फिर उनकी बचत भी खत्म होती गई। उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, बस थाइरॉयड संबंधी समस्या थी। सोमवार को उन्होंने परेशानियों से जूझ रहे निवेशकों द्वारा आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया था।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले PMC बैंक के डूबने की खबरें फैलते ही लोग पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। बैंक में ग्राहकों के 11500 करोड़ रुपए जमा है। बैंक की ब्रांच पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में भी हैं। सोमवार रात ही बैंक से कैश निकासी की सीमा 25 से बढ़ाकर 40 हजार रुपए की गई थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.