PM-किसान सम्मान निधि : पीएम मोदी ने 9.5 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ की राशि की ट्रांसफर, जारी की 8वीं किस्त

नई दिल्ली, 14 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार (14 जनवरी) को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की आठवीं किस्त जारी की है। पीएम नरेंद्र मोदी से 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की है। पीएम मोदी ने ये पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी की है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी किसानों के साथ संवाद भी कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहकत हर साल योग्य किसानों के खाते में केंद्र सरकार 6000 रुपये भेजती है। ये रकन हर साल 4-4 महीनों के अंतराल पर तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

9.5 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ की राशि की ट्रांसफर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम-किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 20,667 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि पीएम-किसान योजना के तहत हर साल 6000 रुपये की राशि 2-2 हजार करके तीन किस्तों में सीधे किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा पीएम-किसान पोर्टल के http://pmkisan.gov.in के किसान कॉर्नर में दी गई है। इसके बाद किसान अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके अलावा किसान यहां अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा पीएम-किसान पोर्टल के http://pmkisan.gov.in के किसान कॉर्नर में दी गई है। इसके बाद किसान अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके अलावा किसान यहां अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब GoI मोबाइल ऐप की मदद से किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड की मदद से अपना नाम-पता सही कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.