न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के नेता और उसके सरपरस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में इतने अंधे हो चुके हैं, वे देश से भी गद्दारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद पूरे देश में निराशा के साथ आक्रोश है, वहीं कांग्रेसियों को इस मौके पर देश के प्रति छिपी अपनी नफरत को प्रदर्शित करने के मौका मिल गया। कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ”क्यों भक्तों, आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्जती?”
क्यों भक्तों, आ गया स्वाद ?
करवा ली बेइज़्ज़ती ???
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 24, 2021
इस ट्वीट के बाद राधिका खेड़ा सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई। कुछ लोगों ने खेड़ा को ‘देश विरोधी’ भी करार दे दिया। कई यूजर्स ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे रवैये के चलते ही उसकी ऐसी हालत है। वहीं खेड़ा भी अपने स्टैंड पर कायम रहीं। ट्रोल करने वालों को उन्होंने उतनी ही तल्खी से जवाब दिया। जब वो खुद घिरती नजर आई, तो कांग्रेस नेताओं की चीरपरिचित दोगलापन को प्रदर्शित करते हुए लिखा कि किसने कहा कि यह ट्वीट क्रिकेट के ऊपर है।
व्यापाम की डिग्री से वकील बने हो?
इमैजिनेशन की दुनिया से बाहर आओ!कहा लिखा है ये क्रिकेट मैच के ऊपर ट्वीट है?
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 24, 2021
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “बेवकूफ भक्त और मालवीया के दो रुपये ट्रोल, तुमको मेरी ट्वीट से मिर्ची लग रही है तो मैं क्या करूं? मैं तो चली सोने तुम अपना खून जलाते रहो!!”
पाकिस्तान की जीत से कांग्रेसी इतने खुश है कि लगता है उन्होंने चुनाव जीत लिया है और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन गये हैं। प्रसिद्ध कल्कि पीठ पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी इस इस मौके पर अपनी खुशी भरी नफरत को जाहिर करने से नहीं चुके। उन्होंने परोक्ष रूप से ट्विटर पर जहर उगलते हुए लिखा, ” हार की “ज़िम्मेदारी” टीम इण्डिया की है,जीत का “श्रेय” मोदी को जाता”
हार की “ज़िम्मेदारी”
टीम इण्डिया की है,जीत का “श्रेय”
मोदी को जाता.#TeamIndia— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 24, 2021
कांग्रेस के नेताओं के अलावा देश में छिपे आस्तिन के सांप भारत की हार के बाद पटाखे फोड़ते नजर आए। देश के कई इलाकों से इस तरह की खबरे आईं। सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीमापुरी इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की जीत के बाद आकाश में पटाखों की आवाज सुनी जा सकती है।
Dear @ArvindKejriwal,
This video is from Delhi's Seemapuri area.After this, if you dare to touch a Hindu for bursting crackers on Diwali, your government will face me in court.pic.twitter.com/d5yFwYBhIo
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) October 24, 2021
उधर कश्मीर के SKIMS मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे छात्रों में पाकिस्तान की जीत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। मानो वो पाकिस्तान के नागरिक हो। उनका खुशी मनाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कश्मीरियत क्या है -खाओ हिंदुस्तान का और गाओ पाकिस्तान का। ये कश्मीर में MBBS कर रहे, SKIMS कॉलेज के छात्र है।
#IndiaVsPak #Kashmir pic.twitter.com/DveT2HxviD
— Ajay Sehrawat (मोदी का परिवार) (@IamAjaySehrawat) October 25, 2021