एंटीलिया मामला : NIA ने पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे को किया गिरफ्तार

मुंबई। एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मामले में NIA के अधिकारियों ने मुंबई में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को वाजे पेड्डार रोड स्थित NIA ऑफिस पहुंचे थे जहां एनआईए के सीनियर अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की थी। NIA के अधिकारियों ने 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद 13 मार्च यानी कि शनिवार को रात 11 बजकर 50 मिनट पर सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि वाझे को शनिवार रात 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि, सचिन वाझे ने 25 फरवरी को कारमाइकल रोड (एंटीलिया के पास) पर विस्फोटक लदे स्कॉर्पियो लगाने वाले समूह का हिस्सा होने की बात कबूल कर ली है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विस्फोटक मामले में शनिवार की सुबह सचिन को जांच के लिए बुलाया था। स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करने के लिए उनका नाम सामने आया था।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन ववाझे को अदालत रविवार को अदालत में पेश कर सकती है। एनआईए ने कहा है कि सचिन वाजे को केस आरसी संख्या 01/2021/NIA/MUM के तहत आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 B और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4(a)(b)(I) के तहत गिरफ्तार किया गया है।इस कार के मालिक बताए जा रहे मनसुख हिरेन की मौत के बाद उनकी पत्नी ने सचिन वाझे पर हत्या का आरोप लगाया था।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सरकार ने विस्फोटक वाली कार के मामले में जांच अधिकारी बनाए गए वाझे का ट्रांसफर कर दिया था। वाझे महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं। वह 1990 में एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में महाराष्ट्र पुलिस में भर्ती हुए थे। सबसे पहले उनकी पोस्टिंग नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में हुई थी और फिर ठाणे में तैनाती हुई। मुंबई पुलिस में आने के बाद वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर हुए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.