भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों से मजदूरों को अन्य राज्यों में न जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिये प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण परिस्थिति की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश में #COVID19 के कुछ दिनों से प्रकरण बढ़ रहे हैं। अत: मास्क अनिवार्य रूप से लगायें, हाथ बार-बार धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें व थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच और इलाज करायें।
आज वी.सी. के माध्यम से सभी जिलों में #COVID19 की स्थिति की समीक्षा की।https://t.co/gka8ZkGWAU https://t.co/O1n1dxQozV
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 24, 2021
आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि सीमावर्ती जिलों से मजदूर महाराष्ट्र कार्य के लिए जाते हैं। इन्हें मनरेगा के तहत गांव में ही कार्य दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि में लगने वाले मेले स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से की जाए।