मुंबई। भारत को उसकी मिस इंडिया 2020 मिल गई है। इस बार ये खिताब तेलंगाना की 23 वर्षीय मानसा वाराणसी के सिर सजा है। मिस इंडिया द्वारा वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स का ऐलान 10 फरवरी को ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर दिया गया है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह और हरियाणा की मनिका शियोकांड फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहीं। आपको बता दें कि टॉप 5 की लिस्ट में खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड का नाम शामिल था लेकिन इनके बीच में बाजी मारी तेलंगाना सुंदरी मानसा वाराणसी ने, जो ना केवल सुंदरता की मालकिन हैं बल्कि वो एक अच्छा-खासा दिमाग और नई सोच भी रखती हैं।
https://www.instagram.com/p/CLH1hijAXfr/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई में बुधवार को हुआ था। मस्ती और शबाब के इस इंवेट में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट सहित कई जाने-माने फिल्मी सितारे शामिल हुए। पुलकित सम्राट और चित्रांगदा सिंह इस फिनाले इवेंट पैनलिस्ट थे तो वहीं वाणी कपूर बतौर स्टार परफार्मर के रूप में लोगों के सामने पेश हुईं, तो वहीं इस इवेंट को अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया ।