नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSME) मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर और बांस की बनी पानी की बोतलें पेश की। इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है। मंत्री ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा कि वह जैविक खेती और उसके लाभ के पुरजोर समर्थक है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली निर्यात इकाइयों से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने को कहा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने एक योजना का प्रस्ताव किया है जिसके तहत इस प्रकार की MSME इकाइयों में 10 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी केंद्र सरकार की होगी।
Launched eco-friendly bamboo bottles among other products at the Khadi Centre. We are emphasising on creation of maximum business opportunities for the #MSME so that the livelihood generation and their contribution to the economy increases substantially. pic.twitter.com/PHlS6EenN0
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) October 1, 2019
श्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमने एक योजना तैयार की है और उसे वित्त मंत्रालय के पास भेजा है जहां 10 प्रतिशत इक्विटी का योगदान सरकार करेगी। मंत्री ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को अगले दो साल में 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करना चाहिए और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने चाहिए। गडकरी ने KVIC द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग के महत्व और ग्राहकों के बीच जैविक वस्तुओं की स्वीकार्यता बढ़ने को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें गुणवत्ता और बेहतर पैकेजिंग के साथ महात्मा गांधी के आर्थिक विचारों की भावना के समझौता किये बिनापेशेवर और पारदर्शी रुख की जरूरत है। बांस की बनी पानी बोतल की कीमत 560 रुपये और 125 ग्राम का साबुन का दाम 125 रुपये है।