हैदराबाद। फिल्म डायरेक्टर SS राजमौली की बहुप्रतिष्ठित फिल्मों में से एक बाहुबली ने बॉक्स आफिस पर बंपर कमाई कर चुकी है। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तेलुगु सिनेमा को जबरदस्त ख्याति मिली। एक्टर प्रभास जहां इस फिल्म में बाहुबली के रोल में नजर आए वहीं राणा दग्गुबाती ‘भल्लादेव’ का किरदार निभाया।
इन दोनों के अलावा फिल्म में शिवगामी देवी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन फिल्म का एक खास आकर्षण हैं। हालांकि बाहुबली द बिगनिंग में वह सीन तो सभी को याद होगा जहां ‘शिवागामी’ ने एक बच्चे को अपनी बाहों में लिए हुए कहती है कि ‘महेंद्र बाहुबली’ को जीना चाहिए है।
फिल्म में एक और सीन दिखाया गया है जिसमें शिवागामी बच्चे को दोनों हाथों में लिए नदी को पार करती हुई दिखाई दे ती हैं। इस सीन का पोस्टर भी उस वक्त काफी चर्चा में रहा था। यह शानदार दृथ्य आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है।
बाहुबली में जो बच्चा शिवगामी के साथ दिखाया गया वो एक लड़की थी। इस बच्ची का नाम तन्वी है। बच्ची को जब इस फिल्म में दिखाया गया था तब वे मात्र एक महीने की थी। हालांकि अब वो काफी बड़ी हो चुकी है। वो इस वक्त यूकेजी में पढ़ रही है।
బాహుబలి సినిమాలో కట్టప్ప ఎత్తుకున్న ఈ పాప(మహేంద్ర బాహుబలి) ఇప్పుడు యూకేజీ చదువుతుంది. పేరు తన్వి. @ssrajamouli pic.twitter.com/Aj31XvG6EB
— DONTHU RAMESH (@DonthuRamesh) January 27, 2021
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर तन्वी की कुछ फोटो शेयर किए जा रहे हैं। ये फोटोज तन्वी के बचपन की हैं।