मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल का अंत हो चुका है। नए मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे के नाम के ऐलान के बाद अब उन्होंने राजभवन में सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को पद और गोपनीयता की शपथ दिखाई। यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि अब तक बताया जा रहा था कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार में किसी पद पर नहीं रहेंगे, वो मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे, लेकिन उन्होंने उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कहने पर देवेंद्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं। शाह के ट्वीट पर फडणवीस ने कहा कि प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूं। जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुंचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है।
प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.
एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे. https://t.co/uBp4yBsU5D
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ” मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे जी को बधाई देना चाहता हूं। एक जमीनी स्तर के नेता अपने साथ समृद्ध राजनीतिक, विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आते हैं। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे।|”
I would like to congratulate Shri @mieknathshinde Ji on taking oath as Maharashtra CM. A grassroots level leader, he brings with him rich political, legislative and administrative experience. I am confident that he will work towards taking Maharashtra to greater heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2022
इसी के साथ पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी बधा्ई दी। पीएम मोदी ने लिखा, “देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई।वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक संपत्ति होगी। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे।”
Congratulations to Shri @Dev_Fadnavis Ji on taking oath as Maharashtra Deputy CM. He is an inspiration for every BJP Karyakarta. His experience and expertise will be an asset for the Government. I am certain he will further strengthen Maharashtra’s growth trajectory.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2022