रायपुर। ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) को लेकर एकबार फिर से देश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी शासित प्रदेशों में ‘लव जिहाद’ को लेकर लाए जा रहे कानूनों के खिलाफ विपक्षी दल लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है।
भूपेश बघेल ने कहा है कि वैसे तो भाजपा लव जिहाद का कड़ा विरोध कर रही है, लेकिन बीजेपी के ही कई नेताओं के परिवार से दूसरे धर्म में शादियां की गई हैं। ऐसे में उन नेताओं से मैं ये पूछना चाहता हूं कि क्या वो भी लव जिहाद की परिभाषा में आते हैं।
गौरतलब है कि लव जिहाद को लेकर इस वक्त देश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर एक नया कानून लाया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। उप और मध्यरदेश में लव जिहाद के खिलाफ लाए जा रहे कानून में कठिन सजा का प्रावधान है। यूपी में लव जिहाद पर लाए जा रहे अध्यादेश में 5 से लेकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद को लेकर आ रहे अध्यादेश में 5 साल की सजा का प्रावधान है। वैसे पिछले कई दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से लव जिहाद के मामले सामने आए हैं।
यूपी और एमपी के बाद बिहार से भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग उठी थी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध किया था कि वह यह समझें कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने भी कर्नाटक में बहुत जल्द ‘लव जिहाद और गोवध पर सख्त कानून लाने की बात कहही थी।