खून से भरा है दामन तुम्हारा, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा- लखीमपुर में प्रियंका के खिलाफ लगे होर्डिंग, सोशल मीडिया पर वायरल

न्यूज़ डेस्क। किसानों की मौत पर राजनीति करने को लेकर सिख समुदाय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लखीमपुर दौरे का विरोध किया। उत्तर प्रदेश के सिख समाज ने 1984 के दंगे को याद दिलाकर प्रियंका गांधी वाड्रा को आईना दिखाया। किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के विरोध में लखीमपुर और सीतापुर के रास्ते में ऐसे कई होर्डिंग लगाए गए हैं, जिससे कांग्रेस पर निशाना साधा गया है।

https://twitter.com/sandeepg1979/status/1447852005758668805?s=20

होर्डिंग में लिखा हुआ है, “नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, खून से भरा है दामन तुम्हारा, तुम क्या दोगे साथ हमारा, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा।” इसके साथ ही कुछ होर्डिंग में लिखा गया है, “नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, 1984 में सिखों के नर संहार के जिम्मेदार आज सिखों के जख्मों में नमक न डालें।” सोशल मीडिया पर ये होर्डिंग वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए…

https://twitter.com/KumarSa46795869/status/1447839553511821313?s=20

https://twitter.com/sunnysingh695/status/1447821864412147713?s=20

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.