नई दिल्ली। दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण के मद्देजनर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में ICU बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए।
आइए, इस बार दिल्ली के हम 2 करोड़ लोग एक साथ मिलकर दिवाली पूजन करें और दीवाली मनाएं। https://t.co/KXSWbAlEGy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2020
केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके चलते उन्होंने इस बार भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और ‘आप’ सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।ऐसे में अगर हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।
3. Del HC has stayed our order to increase ICU beds in pvt hospitals. Filed appeal in SC yesterday. We hope SC will lift the stay keeping in view the critical situation
4. Targetted testing
5. All steps shud be taken to ensure that fatality rate does not increase
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2020
केजरीवाल ने बैठक में लिए 5 प्रमुख फैसले
- दिल्ली में ग्रीन पटाखों सहित सभी तरह के पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया।
- अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
- टारगेट टेस्टिंग में होगा इजाफा।
- मृत्यु दर कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।