झूठा और मक्कार हूँ,गीदड़ की ललकार हूँ, झूठों का सरदार हूँ, सब मोर्चों पे लाचार हूँ, बुध्दि से बीमार हूँ, #झूठ_की_फैक्ट्री_गाँधीपरिवार, जाने क्यों हो रहा है सोशल मीडिया में ट्रोल

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी एक बार फिर फेक न्यूज फैलाते पकड़े गए हैं। फेक न्यूज फैलाने की उनकी ये कोशिश जल्द ही पकड़ में आ गई और उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। किसान आंदोलन के भड़काने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर लाठी चार्ज किया जा रहा था। ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।’

कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने इस तस्वीर को शेयर कर लोगों को भड़काने की कोशिश की। लेकिन राहुल की ये कोशिश हमेशा की तरह एक बार फिर नाकाम हो गई। उनकी पोल खुलते ही लोगों ने उन्हें क्लास लगानी शुरू कर दी। #झूठ_की_फैक्ट्री_गाँधीपरिवार, हो रहा है सोशल मीडिया में ट्रोल

https://twitter.com/uhe33delhi/status/1332561490361008133?s=20

https://twitter.com/choga_don/status/1332552636545994753?s=20

https://twitter.com/iArmySupporter/status/1332554729059090435?s=20

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.