श्रीनगर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद घाटी में मोबाइल, इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी ताकि क्षेत्र के हालात न बिगड़े। इसके बावजूद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को इंटरनेट की सेवा मिलती रही और उन्होंने ट्वीट भी किया। इसी मामले पर अब कार्रवाई की गई है।
गिलानी को इंटरनेट की सेवा देने के मामले में BSNL के दो अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आपको जानकारी दे दें कि घाटी में मोबाइल और इंटरनेट की सेवा बंद होने के बावजूद गिलानी को 8 अगस्त तक इंटरनेट की सेवा प्राप्त होती रही।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के हालात पर गलत जानकारी देने और अफवाह फैलाने वाले कुल 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश की थी। जिनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाम भी शामिल था और उनका अकाउंट सस्पेंड भी किया जा चुका है।