श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारतीय सेना ने एक बार फिर से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया है। सेना ने उन दो आतंकी को पेश किया है, जिसे घुसपैठ के दौरान कश्मीर में पकड़ा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल KJS ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ADG मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, सेना ने दो आतंकियों को पकड़ा है। पकडे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के है।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ADG मुनीर खान ने बताया कि भारतीय सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों को 22 अगस्त की देर रात बारामूला से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम खलील अहमद और मोजाम खोकर हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाना चाहता है। पाक की सेना आतंकियों की सहायता कर रही है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि कई आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं।