श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के नगरोटा इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठबेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई। यह मुठभेड़ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई।
जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा है कि करीब 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। वे एक गाड़ी में छिपे हुए थे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नगरोटा का नेशनल हाईवे बंद कर दिया है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ और एसओजी शामिल है।
जम्मू के नगरोटा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन से चार आतंकी ढ़ेर, फिलहाल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया#Nagrota #JammuKashmir pic.twitter.com/wRCYt9AMo2
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 19, 2020
वहीं दूसरी तरफ एनकाउंटर के बीच उधमपुर में आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ के रूप में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।