पणजी। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बृहस्पतिवार को जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की मिसाइल (एमआरएसएएम) के प्रक्षेपण के लिए बृहस्पतिवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को बधाई दी। भारत ने जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की मिसाइल (एमआरएसएएम) का बुधवार को ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया था।
Congratulations to Team at @DRDO_India for Maiden launch of Medium Range Surface to Air Missile(MRSAM) Army Version from Integrated Test Range Chandipur, off the Coast of Odisha yesterday. It destroyed high speed unmanned aerial target with direct hit depicting successful outcome pic.twitter.com/9O64EYXKcM
— Shripad Y. Naik (मोदी का परिवार) (@shripadynaik) December 24, 2020
नाइक ने ट्वीट किया, ‘‘ डीआरडीओ को ओडिशा के तट से कल जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की पहली मिसाइल के प्रक्षेपण के लिए बधाई। ’’ ‘भारत डायनामिक्स लिमिटेड’ ने एमआरएसएएम का निर्माण किया है। सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की युद्धक क्षमता में और बढ़ोतरी होगी।