नई दिल्ली। इस वर्ष, 2020 में कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। कोरोना वायलस के चलते लोगों के पास समय ही समय है, ऐसे में फिल्मों और वेब सीरीज देखने वालों की संख्या में भी खूब इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को जुगाड़ देख हर कोई दंग रह गया। आपने ने भी कभी ना कभी प्रोजेक्टर (projector) पर फिल्म जरूर देखी होगी, लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपने कभी गाय के पेट पर स्क्रीन बनाकर फिल्म नहीं देखी होगी।
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने गजब का जुगाड़ लगाते हुए गाय के पेट को ही फिल्म देखने के लिए स्क्रीन बना लिया। वायरल हो रहे इस फोटो को IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
फ़िल्म की दीवानगी और देसी जुगाड़ की पराकाष्ठा है! 😂
भगवान 2020 जल्द खत्म कर दो अब… 😅#JustForLaugh.
PC – Social Media
(Location – Unknown. May be Africa) pic.twitter.com/o43py4kpeM— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 24, 2020
वायरल हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में कुछ लोग प्रजेक्टर पर हाल ही रिलीज हुई अंग्रेजी फिल्म ‘टेनेट’ देख रहे हैं। हालांकि तस्वीर को देखने के बाद आपकी हंसी जरूर छूट सकती है क्योंकि फिल्म की स्क्रीन को एक गाय के पेट पर फोकस किया गया है। जाहिर है कि प्रजेक्टर पर फिल्म देखने के लिए सफेद पर्दे की जरूरत होती है लेकिन फोटो में नजर आ रहे लोगों को शायद पर्दा नहीं मिला तो उन्होंने सफेद गाय को ही स्क्रीन बना लिया।
सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस मजेदार तस्वीर को शेयर करते हुए IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, ‘फिल्म की दीवानगी और देसी जुगाड़ की पराकाष्ठा है! भगवान 2020 जल्द खत्म कर दो अब…’ तस्वीर कहां की है इस बात की जानकारी तो दीपांशु काबरा ने नहीं दी है लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 24 दिसंबर को पोस्ट किए गए फोटो पर अब तक 400 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।