कौशांबी(यूपी)। यूपी के कौशांबी में गांधी मोहल्ले में रहने वाले 61 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की उसके बेटों ने कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान बैजनाथ के रूप में हुई है, जो मंझनपुर के रहने वाले थे। कौशांबी पुलिस ने कहा कि वे परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं कि सबसे छोटे बेटे नरेंद्र ने अपने दो बड़े भाइयों सुरेंद्र और वीरेंद्र और उनकी पत्नियों पर संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता बैजनाथ की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई, जो अपने माता पिता से अलग रहते थे, उन्होंने रविवार को उनके पिता को उस समय टक्कर मार दी थी, जब वह खेत से घर वापस जाते समय मवेशियों के लिए चारा ले जा रहे थे।
दोनों बेटे कथित तौर पर उसे अपने घर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। घटना की जानकारी जब नरेंद्र और उनकी मां रीता देवी को हुई तो वे लोग सुरेंद्र के घर पहुंचे और पिता को छुड़ाया। इसके बाद सबसे छोटा बेटा अपने पिता को पास के अस्पताल ले आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विडंबना यह है कि यह घटना उस दिन हुई जब दुनिया फादर्स डे मना रही थी। मृतक इसी साल मार्च में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे।
सबसे छोटे बेटे ने आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई पिता पर उनकी संपत्ति का हिस्सा और सेवानिवृत्ति राशि से धन देने का दबाव बना रहे थे। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।