नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अब थमता दिख रहा है। देश के 19 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना से एक भी कोरोना मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है। सबसे ज्यादा मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है।
जिन 19 राज्यों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है उनमें- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
📡LIVE NOW📡
Media briefing by @MoHFW_INDIA on #COVID19 vaccination#LargestVaccineDrive
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/sazgdVpDeJ
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/5r52tfyZwW— PIB India (@PIB_India) February 10, 2021
देश में पिछले 24 घंटों में 12,932 नए कोरोना केस सामने आए और 108 लोगों की जान चली गई है। बीते दिन 11,764 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते दिन 4.05 लाख लोगों को वैक्सीन लगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 71 हजार हो गए हैं। कुल एक लाख 55 हजार 360 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ पांच लाख 73 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 42 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है।