नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी है। केजरीवाल सरकार राजस्व को बढ़ाने और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। इस पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली में शराब अब वॉक इन की सुविधा के साथ मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली में शराब परोसने वाले होटल, क्लब और पब, रेस्तरां और बार सुबह 3 बजे तक खुले रहेंगे।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के जरिए अब दिल्ली में शराब की दुकानों का हाल भी बदल जाएगा। दरअसल, नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खुली जगह पर होंगी। साथ ही दुकानों में एयर कंडीशन की सुविधा होगी और कस्टमर को धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी। बता दें कि दिल्ली दुनिया में 28वां सबसे अधिक यात्रा करने वाला शहर है और भारत में विदेशी यात्रा के मामले में पहला स्थान है। ऐसे में दिल्ली सरकार के लिए आबकारी विभाग राजस्व का एक महत्वपूर्ण जरिया है।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में शराब की होम डिलीवरी और शराब पीने की कानूनी उम्र का जिक्र नहीं किया गया है। ये इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि दिल्ली के कई पड़ोसी राज्यों में शराब पीने की उम्र सीमा को 25 से घटाकर 21 साल करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार की नई पॉलिसी में देसी और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें (एल-7वी) किसी भी बाजार, मॉल, वाणिज्यिक क्षेत्रों, स्थानीय शॉपिंग कांपेल्क्स में कहीं भी खोली जा सकती हैं।
नई पॉलिसी में बीयर बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियों को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है। इसके तहत दिल्लीवासी अब इन छोटी इकाइयों से ताजा खुली बीयर ले पाएंगे। नीति के तहत बीयर बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियों को बार और रेस्तरां में आपूर्ति करने और लोगों को घर के लिए बीयर की बिक्री की अनुमति दी गई है।