दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, जानें घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हर्षवर्धन तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भाजपा का घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया। संकल्प पत्र के जरिए दिल्ली को चमकाने का भी दावा किया गया।

BJP नेताओं ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा को दिल्ली में पूर्ण बहुमत दीजिए, दिल्ली चमक जाएगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली को वर्ल्ड की स्मार्ट सिटी बनाना है।

घोषणापत्र में कहा गया है कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो पार्टी गरीबों को दो रूपये प्रति किलो के भाव से गेहूं का आटा देगी। उसमें यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की तर्ज पर पार्टी हर परिवार को स्वच्छ पेयजल भी देगी।

घोषणापत्र में भाजपा ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि को भी लागू करने का वादा किया है। रोजगार बढ़ाने के लिए पार्टी सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।

* 5 लाख रूपये के मुफ़्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा।
* आधुनिक सुविधाएं और मालिकाना हक – अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक़ देने के बाद इन कॉलोनियों के समुचित
विकास के लिए ‘कॉलोनीज डेवलपमेंट बोर्ड’ का गठन किया जाएगा।
* जल जीवन का संकल्प – दिल्ली को पूरी तरह टैंकर मुक्त बनाकर साल 2024 तक हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
* दिल्ली के किसानों को 6,000 रुपए की सम्मान निधि सीधे उनके खाते में दी जाएगी।
* आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहली 2 लड़कियों को उनके 21 साल के होने पर 2 लाख़ रुपयों का लाभ मिलेगा।
* दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल शुरू किए जाएंगे।
* महिला सुरक्षा पर केंद्रित ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा’ योजना की शुरुआत की जाएगी।
* गरीब विधवा महिलाओं की पुत्री के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपए का विशेष उपहार देगी।
* सरकारी कर्मचारी के हितों की रक्षा – दिल्ली के अस्पतालों, सरकारी स्कूलों और अन्य सभी सरकारी निकायों एवं संस्थानों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को
58 वर्ष तक कार्य करते रहने की जॉब गारंटी मिलेगी।
* दिल्ली को पूरी तरह टैंकर मुक्त बनाकर साल 2024 तक हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.