लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए। इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी विकास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इस घटना में परोक्ष भूमिका निभाने वाले आरक्षी आमिर सोहेल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर को इस मामले की जाँच सौंपी गई है। इस घटना के बाद लोगों ने #Arrest_SI_Vikash_Kumar भी ट्रेंड कराया।
उक्त महिला ने मई 31, 2021 को ही दरोगा पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। साथ ही एक वीडियो कॉलिंग का क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसके बारे में बताया गया था कि ये इसी मामले का है। पीड़िता ने इस मामले में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद एसपी ने तुरंत इस मामले की जाँच सीओ सिटी को सौंप दी। युवती अमेठी की रहने वाली है, जो निराला नगर मोहल्ले में किराए पर रहती है।
वो शहर के घंटाघर चौक पर एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। महिला ने आरोप लगाया था कि वो सुबह-शाम ड्यूटी पर आती-आती हैं, उसी समय नगर चौकी इंचार्ज विकास कुमार वहीं खड़े रहते हैं। साथ ही उन पर अश्लील इशारे करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है, “विकास कुमार ने किसी तरह मेरा नंबर ले लिया। वो व्हाट्सएप्प पर कॉल कर-कर के अश्लील इशारे करते हैं।”
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी विकास कुमार को लाइन हाजिर करते हुए इस घटना में परोक्ष भूमिका निभाने वाले आरक्षी आमिर सोहेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर को जांच सौंपी गई है।
— Sultanpur Police (@PROCell19) June 18, 2021
दरोगा पर ये भी आरोप है कि वो युवती से पूछते हैं कि क्या वो उनकी गर्लफ्रेंड बनेगी? पीड़िता ने बताया है कि उन्होंने दरोगा की इन हरकतों का ऑडियो-वीडियो भी रिकॉर्ड कर के रखा हुआ है। साथ ही ये आरोप भी लगा है कि दरोगा ने धमकाया कि झूठा मुकदमा लिख कर बदनाम कर दूँगा। पीड़िता अपने कमरे में अकेले रहती है। अपनी शिकायत-पत्र में उन्होंने कहा कि इसी भय के कारण अब तक पुलिस के समक्ष नहीं गई।
‘आज तक’ की खबर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सीओ की जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक हनीट्रैप का गैंग काम कर रहा है और इस मामले में एक सिपाही भी शामिल है। दारोगा पर कार्रवाई तो होगी ही, सिपाही को भी सस्पेंड किया जाएगा। साथ ही लड़की के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ किया जाएगा।” अभी जाँच में कई तथ्य सामने आने बाकी हैं।
‘अमर उजाला’ की खबर के अनुसार, बल्दीराय थाने की वलीपुर रिपोटिंग चौकी का इंचार्ज रहने के दौरान दिसंबर 2020 में भी विकास कुमार पर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया था। उस समय भी एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। तब उन पर मदद देने की आड़ में अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगे थे। अब उन्हें यूपी पुलिस ने लाइन हाजिर कर दिया है।