नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों को कोरोना योद्धा नाम दिया गया है। ऐसे में ये योद्धा खुद की जान को जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना मरीजों के बीच खुद और कोरोना संक्रमितों को टेंशन फ्री रखने के लिए ये डॉक्टर क्या-क्या करते हैं इसका एक अच्छा उदाहरण सामने आया है।
दरअसल, असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा दे रहे एक डॉक्टर का बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि डॉक्टर PPE किट पहने हुए बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
The doctor rocks. https://t.co/OtEteBZPiM
— Niharika Barik Singh (@Niharikaspeaks) October 18, 2020
डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। इसमें बॉलीवुड के एक्टर रितिक रोशन भी शामिल हैं। जिस डॉक्टर का डांस वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम अरूप सेनापति बताया जा रहा है। रितिक रोशन ने डॉक्टर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे उनके डांस स्टेप सीखना है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोरोना संक्रमित मरीजों को टेंशन फ्री रखने के लिए डॉक्टर उनके साथ या फिर उनके सामने डांस करते हुए नजर आए हैं। इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।