नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण काफी ज्यादा फैल रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। मास्क ना लगाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बाजार में कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के मास्क हैं तो आम लोग भी मास्क को लेकर प्रयोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नीम की पत्तियों से बना मास्क पहने एक शख्स दिखा तो लखीमपुर में तुलसी की पत्तियों से एक युवक ने मास्क बनाया है।
https://twitter.com/rupin1992/status/1396041839656849408?s=20
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भगवा कपड़े एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- यकीन नहीं होता कि यह मास्क मदद करेगा। कह सकते हैं आवश्यकता जुगाड़ की जननी है। इस वीडियो में सड़क के किनारे खड़े बाबा को देखकर वीडियो बना रहा शख्स उनसे पूछता है कि आपने मुखौटा कैसे बनाया तो वो कहते हैं कि नीम के पत्ते किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दवा हैं, इसलिए ये मास्क मैंने बनाया है।