जींद। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी शुक्रवार को जुलाना में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ‘भारत माता की जय’ बोलने में शर्म आती है। ये लोग देश का गौरव बढ़ाने वालों का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के DNA में भ्रष्टाचार है- कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर 2 -G घोटाला और फिर हरियाणा में जमीन घोटाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व की सरकार में कांग्रेस के दामाद ने गुरुग्राम, रोहतक व पंचकूला में करोड़ों की जमीन कौडि़यों के भाव खरीदी। योगी ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद, देश-दुनिया व विकास से मतलब नहीं है। उनका मतलब आतंकवाद, नक्लसवाद व परिवार से है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी जींद, हरियाणा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं… https://t.co/cduXrg5ET5
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 11, 2019
श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जम्मू में आतंकी घुसपैठ हो, मगर PM नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के साथ पूरे देश का समान विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले देश को बेचा। जब देश की सत्ता उसके हाथ से चली गई, तो इसके नेताओं ने अपनी पार्टी के टिकट बेचने शुरू कर दिए। पार्टी के नेता ही लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा टिकट बेचे गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था, मगर चार महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है। कांग्रेस की हालत बिना पायलट के दिशाहीन गाड़ी जैसी हो गई है।