नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। कोरोना संक्रमण के बीच हाल में बंगाल सहित चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग को आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधान परिषद के चुनावों को टालने का फैसला किया है। साथ ही स्थिति ठीक होने पर ही चुनाव कराने की बात कही है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए , आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव को अनुचित करार दिया है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि जब तक महामारी की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता चुनाव कराना अनुकूल नहीं है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विधान परिषद के तीन और तेलंगाना विधान परिषद के 6 सदस्यों का कार्यकाल क्रमशः 31 मई 2021 और 3 जून 2021 को खत्म हो रहा है।
इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 24 मार्च तक लिए गए थे।