रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बेटे-बेटियों के बीच असमानता को दूर करने और बेटियों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा है कि बेटियां खूब पढें, निडर होकर आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
आइए संकल्प लें कि हम अपनी बेटियों को समान अवसर प्रदान करेंगे एवं उनकी सफलता पर उन्हें और प्रोत्साहित करेंगे।बेटी है तो कल है! "बालिका दिवस" की सभी को हार्दिक बधाई।
#NationalGirlChildDay #GirlChild pic.twitter.com/MspwTtugxc
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 24, 2022
श्री बघेल ने कहा कि यह गर्व और खुशी की बात है कि लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश के राज्यों में अव्वल है। यह छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परम्परा और बहन, बेटियों और माताओं के लिए बेहतर वातावरण से संभव हुआ है। इसी कारण आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उन्होंने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार का गौरव होती हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है। इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बेटियों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिससे वे घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बन सकंे।