न्यूज़ डेस्क(Bns)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ रायपुर पहुँचकर आज (7 जुलाई 2023) दो कार्यक्रमों में भाग लिया। एक वहाँ की सरकार के साथ। एक जनता के बीच। पहले कार्यक्रम में पीएम ने 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार प्रदेश को दिया। वहीं दूसरे कार्यक्रम में उन्होंने जनता के बीच जाकर बताया कि कैसे कॉन्ग्रेस सरकार 5 सालों में अपने वादे पूरे करने में विफल रही और जिस शराब को बंद करने की बात की थी उसी में 2 हजार करोड़ का घोटाला कर डाला।
पीएम के पहले कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ ही थे। यहाँ पीएम ने 7 हजार करोड़ की परिजयोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ बताया कि अब धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है।
:- पीएम श्री @narendramodi जी#छत्तीसगढ़_बोले_मोदी_मोदी pic.twitter.com/XLFVkOEJYl
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 7, 2023
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य 2-2 इकोनोमिक कॉरिडोर से जुड़ेगा। एक रायपुर-धमबाद कॉरिडोर। दूसरा रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के ग्रामों में 700 से अधिक टॉवर लगवा रही हैं जिनमें से 300 चालू हो चुके हैं। पीएम ने ये भी बताया 2010-2014 की अवधि के दौरान, छत्तीसगढ़ को रॉयल्टी भुगतान के रूप में 1,300 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी जबकि एमएमडीआर अधिनियम के तहत 2015-16 से 2020-21 की अवधि के दौरान यह राशि 2,800 करोड़ रुपए थी।
ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे।
लेकिन उन्हें पता नहीं है, जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है।
– पीएम @narendramodi #छत्तीसगढ़_बोले_मोदी_मोदी pic.twitter.com/2MRU3WBFVQ
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
वहीं रायपुर में हुई विजय संकल्प महारैली में वह जनता के बीच पहुँचकर बोले कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कॉन्ग्रेस ने 36 वादे किए थे, इनमें एक था कि वो राज्य में शराब बैन करेंगे। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुई। उलटा राज्य में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया गया।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone and dedicates various development projects in Raipur, Chhattisgarh. https://t.co/jHmrQ8u7QB
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 4 वर्षों में जो हुआ वो सबूत है इस बात का कि कॉन्ग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। भ्रष्टाचार के बिन कॉन्ग्रेस सांस भी नहीं ले सकती। करप्शन ही उनकी विचारधारा है। पीएम ने छत्तीसगढ़ के विकास में कॉन्ग्रेस को रोड़ा बताया और कहा, “ये लोग मेरे पीछे पड़े रहेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, साजिशें रचेंगे। लेकिन उन्हें नहीं पता जो डर जाए वो मोदी नहीं। पिछले 9 साल में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक दिए हैं। इस साल भी यहां के धान किसानों को 22 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए हैं।”
PM Shri @narendramodi lays foundation stone and dedicates various development projects in Raipur, Chhattisgarh. https://t.co/jHmrQ8u7QB
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023