रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योग हित में लिए जा रहे विभिन्न निर्णयों और उद्योग व व्यापार बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इंडस्ट्रियल एक्सपो के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, विक्रम जैन और आर के अग्रवाल उपस्थित थे।