कोविड-19 : छ.ग. में कोरोना विस्फोट, 4120 आए नए मामले, चार की गई जान, 20 हजार के करीब एक्टिव केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को 24 घंटे में 4120 नए केस मिले हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 1185 संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से प्रदेश में चार लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,222 पहुंच गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा जिले में नाइट कर्फ्यू लागू है, बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा है। शासन ने कलेक्टरों से कहा गया है कि अगर जिले में स्थिति ठीक है और ब्लॉकों में ज्यादा संक्रमण हैं तो वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के 10 से 50 के बीच मरीज मिले हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 4120 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1185 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 479, बिलासपुर में 459, कोरबा में 426, रायगढ़ में 342, राजनांदगांव में 237, जांजगीर-चांपा में 207, जशपुर में 162, सरगुजा में 79, कोरिया में 67, बस्तर में 54, बलौदाबाजार में 49, सूरजपुर में 40, कांकेर में 38, बीजापुर में 37, दंतेवाड़ा में 29, सुकमा में 28, महासमुंद में 33 बालोद में 38 नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19222 हो गई है। सोमवार को 53 हजार 154 लोगों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 7.75 हो गई है। कोरोना संक्रमण से रायपुर में तीन व बिलासपुर में एक की मौत हुई है। सोमवार को हॉस्पिटल से 136 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 222 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है।

कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक की 65 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। इस आयु वर्ग के 98 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को 46 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है। प्रदेश में पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक कुल तीन करोड़ 26 लाख 91 हजार 36 टीके लगाए गए हैं। 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 29 हजार 213 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 27 लाख 11 हजार 629 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। 9 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 7 लाख 50 हजार 194 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.