न्यूज़ डेस्क। ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने विवाद का कारण बने उस विज्ञापन को हटा लिया है जिसकी वजह से उस पर लव जिहाद को फैलाने का आरोप लगाया गया था। विज्ञापन (वीडियो) तनिष्क के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया था जिसे फ़िलहाल प्राइवेट कर दिया गया है। इसके अलावा, आज पूरे दिन ट्विटर पर तनिष्क ज्वैलर्स के बहिष्कार का हैशटैग भी ट्रेंड में रहा था। इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर तमाम दर्शकों और ग्राहक वर्ग ने तनिष्क ज्वैलर्स की खूब आलोचना की थी। इस वीडियो में एक गर्भवती हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में गोदभराई की रस्म दिखाई गई थी।
तनिष्क यह दिखाना चाह रहा था कि हिन्दू लड़की को केवल मियों के घर में ही इतना प्यार मिल सकता है
ये जब तक लिखित माफी नहीं मांगते.. इनके विरुद्ध लिखना छोड़ना नहीं है#boycottTanishq— Janardan Mishra (@janardanspeaks) October 13, 2020
दरअसल शुक्रवार (अक्टूबर 9, 2020) को ‘तनिष्क ज्वैलरी’ का एक नया विज्ञापन वीडियो सामने आया था, जिसमें एक गर्भवती हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में गोदभराई की रस्म दिखाई गई थी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि गहनों से लदी हुई एक महिला गोदभराई की रस्म के लिए तैयार हो रही है। जानने लायक बात ये है कि ‘तनिष्क ज्वैलरी’ की इस वीडियो में जिस जोड़े को दिखाया गया है, वो इंटरफेथ कपल होता है, अर्थात पति-पत्नी अलग-अलग धर्म के होते हैं।
https://twitter.com/Uma_bharti01/status/1315859725452337152?s=20
‘लव जिहाद’ की कई खबरों के बीच आए इस वीडियो में महिला को पारम्परिक साड़ी, बिंदी और गहने पहने हुए दिखाया गया था। हालाँकि, उसके साथ परिवार में जो अन्य लोग हैं, वो मुस्लिम हैं। उसके साथ जो बुजुर्ग महिला दिख रही है, उसने बिंदी भी नहीं लगाई है। परिवार के लोग गहनों से लदी हिन्दू महिला को सरप्राइज के लिए बगीचे में लेकर जा रहे होते हैं। बैकग्राउंड में दीपमालाएँ हैं और नटराज की प्रतिमा भी है। मुस्लिम परिवार को एकदम ‘सहिष्णु’ दिखाने का प्रयास किया गया है।
एक तरफ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की प्रताड़ना से बचाने के लिए SC को न्याय करना पड़ता है,दूसरी तरफ तनिष्क ज्वेलर्स मुस्लिम परिवार में खुशहाल हिन्दू लड़की दिखाकर लव जिहाद को बढ़ावा देने का विज्ञापन दे रहा है,इस बार की दिवाली में तनिष्क का निकालेंगे दीवाला।#BoycottTanishq pic.twitter.com/WW664Pzwzg
— Sunita Tehlan (@Sunitatehlankh1) October 13, 2020
चाहे पंचर वाला जिहादी हो, या आफिस वाला ।
काम एक ही हैं – जिहाद करना।
निशाने पर हिन्दू समाज की लड़कियां।#BoycottTanishq pic.twitter.com/yu7WotF3Yz— karunesh Shukla – करुणेश शुक्ला (@karuneshshukla8) October 12, 2020
साथ ही मुस्लिम परिवार का बुजुर्ग भी साज-सजावट में व्यस्त रहता है। बैकग्राउंड में एक महिला कहती है, “रिश्ते हैं कुछ नए-नए, धागे हैं कुछ कच्चे-पक्के। अपने बल से इन्हें सहलाएँगे, प्यार पिरोते जाएँगे। एक से दूजा सिरा जोड़ देंगे, एक बँधन बनते जाएँगे।” इस वीडियो में भरा-पूरा मुस्लिम परिवार दिखता है, जहाँ बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक गर्भवती महिला को सरप्राइज देने के लिए बगीचे में इन्तजार कर रहे हैं।
हिंदु हूं कट्टर हिंदू मर जाऊंगा लेकिन धर्म का अपमान नही सहूंगा….!! 😠😠
कोई ब्रांड हो या कोई गांधी अगर हिंदू धर्म, हिंदू भगवान या परंपराओं का अपमान करता हो तो भाड़ में जाय वो ।।
उसका तो मैं विरोध ही करूंगा !!#BoycottTanishq pic.twitter.com/Nuzc3YaYav— शशिकांत(मोदी का परिवार)🛕🚩 (@Shashi_Jay_Hind) October 12, 2020
अंत में वो महिला अपनी सास से पूछती है, “ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास उसे जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?“ इसके बाद “एक जो हुए हम, तो क्या ना कर जाएँगे।” के साथ इस वीडियो में ‘एकता’ की बात की गई है। हालाँकि, ध्यान देने वाली बात है कि इसमें दिखाया गया है कि एक हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, जहाँ लोग उसे खासा प्यार कर रहे हैं।
हिंदु हूं कट्टर हिंदू मर जाऊंगा लेकिन धर्म का अपमान नही सहूंगा….!! 😠😠
कोई ब्रांड हो या कोई गांधी अगर हिंदू धर्म, हिंदू भगवान या परंपराओं का अपमान करता हो तो भाड़ में जाय वो ।।
उसका तो मैं विरोध ही करूंगा !!#BoycottTanishq pic.twitter.com/Nuzc3YaYav— शशिकांत(मोदी का परिवार)🛕🚩 (@Shashi_Jay_Hind) October 12, 2020
It was a beautiful ad. I agree. It should be made into a series. Bride starts celebration all Hindu festivals and even brings idols of goddesses at home. Husband says they need to talk and both check in in Hotel Leela… https://t.co/Td9WZT7Umu
— Rahul Roushan (@rahulroushan) October 13, 2020
लोगों को पसंद नहीं आया वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद तनिष्क (Tanishq) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उसके बायकॉट की बात करने लगे। लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात करते इस एड (Advertisement) को पसंद नहीं किया और इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया। ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग ने #BoycottTanishq तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।