कोलकाता। बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास कल देर रात बम धमाका हुआ है, जिसमें 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा, एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगद्दल मेघना में अज्ञात बदमाशों की ओर से 10 से अधिक क्रूड बम कल रात में फेंके गए, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह स्थान बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के घर से महज चंद कदमों की दूरी पर है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिसदल मौके पर पहुंच गया है लेकिन इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने गली नंबर 17 में बम फेंके, जहां सांसद अर्जुन सिंह का घर है, हालांकि बदमाशों ने शहर में 15 जगहों पर बम फेंके हैं, आरोपियों ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए है, घटना की जांच चल रही है।
इन धमाकों के लिए भाजपा नेता मुकल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। मुकुल रॉय ने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग में वो शिकायत करेंगे।
तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा टीएमसी वालों ने सारी हदें पार कर दी हैं। तृणमूल हिंसा की राजनीति का पर्याय बन गई है, वो गुंडों की पार्टी है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद भी टीएमसी के गुंडे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और हिंसा का सहारा ले रहे हैं, वो यहां बमबारी कर रहे हैं और गोलियां बरसा रहे हैं और लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं वो इस घटना का संज्ञान ले और गंभीर रूप से एक्शन ले वरना यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक नहीं हो पाएंगे।
मालूम हो कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने भी अपने घर पर हुए हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि फिलहाल वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा है कि उनके घर पर हमला करने वाले टीमएसी के भेजे हुए गुंडे थे, ये अटैक टीएमसी ने ही करवाया है, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से कई लोग बम-पिस्तौल लेकर यहां घूम रहे थे और वो इन लोगों के खिलाफ पुलिस के पास गए भी थे लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और देखिए आज क्या हो गया है। मैं इसके खिलाफ चुनाव आयोग जाऊंगा, यहां तृणमूल कांग्रेस ने अति मचाई हुई है,ये हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर बम से किए गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हुए थे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जाकिर हुसैन पर बम से किया गया हमला एक साजिश का हिस्सा था, कुछ लोग उन पर अपने दल में शामिल होने का दवाब बना रहे थे, जब उन्होंने मना किया तो हमले पर उतर आए।