बीजेपी में शामिल हुए पूर्व रेल मंत्री और ममता के करीबी दिनेश त्रिवेदी, कहा- बीजेपी जनता के परिवार जैसी, यहां जनता की सेवा के लिए काम होता है

न्यूज़ डेस्क। पूर्व रेल मंत्री और TMC नेता दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी में स्वागत किया। इस दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने को स्वर्णिम पल बताते हुए कहा कि बीजेपी जनता के परिवार जैसी है। यहां पार्टी की सेवा के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए काम होता है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वहां एक परिवार की सेवा होती है। मेरे लिए देश सर्वोपरि रहा है और वह हमेशा रहेगा। यदि देश सर्वोपरि न होता तो आज जिस तरह से बीजेपी आगे बढ़ रही है, वैसा नहीं हो पाता।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सिद्धातों के लिए अपना राजनीतिक जीवन गुजारा है। उन्होंने सिद्धांतों के लिए हमेशा त्याग किए हैं। वहीं दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मुझे वाकई में बीजेपी में शामिल होने का इंतजार था। त्रिवेदी ने कहा, ‘नड्डा जी जैसे आपने विचार की बात की तो मैं यह कहूंगा कि हम सार्वजनिक जीवन में इसीलिए हैं क्योंकि जनता और देश ही अहम है।’

बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा से इस्तीफा देने के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपना पुराना दोस्त बताया था। तबसे ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। पश्चिम बंगाल चुनावों के दौरान उनका बीजेपी में शामिल होना बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है। चुनावों के ऐलान के बाद दिनेश त्रिवेदी के शाामिल होने से बीजेपी को फायदा मिल सकता है।

दिनेश त्रिवेदी ममता बनर्जी के बेहद कीरीबी नेता रहे हैं। ये उन नेताओं में से रहे हैं, जो टीएमसी की स्थापना के दौर से ही ममता बनर्जी के साथ थे। दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार का माहौल है, उसमें उनका दम घुट रहा है और वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में मैंने राज्यसभा सदस्य के तौर पर इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल में अपने 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की है और खुद नंदीग्राम सीट से लड़ने का ऐलान किया है। यहां उनके पूर्व सिपहसालार रहे और अब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उन्हें चुनौती दे सकते हैं। मुकुल रॉय, शुभेंदु अधिकारी जैसे कई दिग्गज टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। लगातार टीएमसी से दिग्गज नेताओं का मोह भंग होना ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.