भीड़ से मिलेगी मुक्ति, मतदाता घर बैठे देख सकेंगे बूथ की भीड़, ‘बूथ ऐप’ प्रयोग करने वाला पहला राज्य बनेगा दिल्ली

नई दिल्ली। 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाता घर में बैठे-बैठे ही मतदान केंद्र पर मौजूद भीड़ का अंदाजा लगा सकेंगे। यह हैरतंगेज काम क्यूआर कोड वाले बूथ-ऐप से संभव हो पाएगा। साथ ही अब तक हिंदुस्तान में हो चुके तमाम विधानसभा चुनावों में इस तरह के हैरतंगेज तकनीक वाले ऐप का प्रयोग करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन जाएगा।

इसी ऐप के जरिये आपको घर बैठे ही पता चल जाएगा कि किस मतदान केंद्र पर कितने मतदाता उस समय तक मतदान कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा के इस चुनाव में यूं तो मतदान केंद्रों की संख्या में कमी आई है, मगर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। ये तमाम नई जानकारियां दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने विशेष बातचीत में दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारी के सम्बन्ध में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि क्यूआर कोड मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही मतदाता के हाथ में मौजूद पर्ची को पलक झपकते स्कैन कर लेगा। इससे रजिस्टर में हाथ से कुछ लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वक्त की भी बचत होगी।

पहले के चुनावों की तरह मतदान केंद्र के प्रवेशद्वारों पर मतदाताओं की भीड़ भी जमा नहीं होगी। अमूमन तमाम मतदाता भीड़ से बचने की सोचा करते हैं। इसमें यह क्यूआर कोड ऐप बेहद कारगर साबित होगा। डॉ. रणबीर सिंह ने आगे कहा कि प्रवेशद्वार पर विशेष ऐप से स्कैन मतदाता पर्ची के साथ मतदाता ईवीएम के पास मतदान करने पहुंचेंगे, तब वहां दुबारा से उनकी पर्ची स्कैन की जाएगी।

इससे कोई भी मतदाता घर बैठे देख सकेगा कि उस समय तक उसके मतदान केंद्र पर कितने मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके जा चुके हैं। इसी के साथ, किसी विधानसभा चुनाव में इस तरह के क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने वाला दिल्ली हिंदुस्तान का पहला राज्य बन जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.