बजट 2021-22: बजट पर बोले राहुल गांधी- देश की संपत्ति भी पूंजीपति दोस्तों को सौंप रही सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बजट 2021 पर देशभर के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बजट की तारीफ कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर विपक्ष ने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं की आलोचना की है। केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी रिएक्शन सामने आ गया है। राहुल गांधी ने बजट को लेकर अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बजट को पूंजीपतियों का बजट बताया है। उन्होंने लिखा, ‘बजट: गरीबों के हाथों में नगदी भूल ही जाइए। सरकार अब देश की संपत्ति भी पूंजीपति दोस्तों को सौंप रही है।’ आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के कई नेताओं ने बजट 2021 में रेलवे, एयरपोर्ट और बंदरगाहों के निजीकरण की योजनाओं की आलोचना की है। इसके अलवा केंद्र सरकार के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, प्रशांत भूषण और जिग्नेश मेवाणी  ने बजट 2021 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट कर बजट पर केंद्र सरकार की चुटकी ली है। शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है कि मैं तुम्हारा ब्रेक तो ठीक नहीं कर सका, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है।’

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.