बड़ा खुलासा : JNU के पास 82 विदेशी छात्रों के राष्ट्रीयता की नहीं है जानकारी, RTI में हुआ खुलासा

कोटा(बीएनएस)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पंजीकृत कुल 301 विदेशी छात्रों में से 82 की राष्ट्रीयता की जानकारी विश्वविद्यालय के पास नहीं है। यह जानकारी सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत एक आवेदन के जवाब में मिली है। RTI जवाब के अनुसार JNU प्रशासन ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुल 8,805 छात्रों में से 48 प्रतिशत छात्र एमफिल या पीएचडी कोर्स कर रहे हैं। कोटा के कार्यकर्ता सुजीत स्वामी के आरटीआई आवेदन पर यह जानकारी मिली है।इसमें एक सितंबर, 2019 तक की जानकारी दी गयी है।

जवाब के अनुसार, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुल 301 विदेशी छात्रों में से 82 छात्रों की राष्ट्रीयता के बारे में उसे जानकारी नहीं है। ये छात्र विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के 41 पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं। JNU में 35 कोरियाई छात्र हैं जबकि नेपाल के 25, चीन के 24, अफगानिस्तान के 21, जापान के 16 और जर्मनी के 13 छात्र हैं। अमेरिका के 10 छात्र हैं जबकि सीरिया और बांग्लादेश से सात सात छात्र हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में जेएनयू प्रशासन ने कहा कि 1,264 छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं और 4,251 छात्र एमफिल व पीएचडी के लिए नामांकित हैं जबकि 2,877 छात्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.