नई दिल्ली। दिल्ली के सुभाष नगर में पैसिफिक मॉल में अयोध्या राम मंदिर की 25 फुट ऊंची प्रतिकृति स्थापित की गई। राम मंदिर के इस मॉडल को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है। पेसिफिक मॉल प्रशासन ने इस बार नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शानदार मॉडल तैयार किया है।
Pacific mall Subhash Nagar Delhi
😍 🚩 pic.twitter.com/fT0qBg1SPC— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ (@NV_Handle) October 23, 2020
पैसिफिक मॉल के प्रबंधन का कहना है कि दिवाली से पहले और विजयादशमी को ख्याल में रखकर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गया है। जिस तरह से कोरोना वायरस की वजह से माहौल में नकारात्मकता फैली है उसे दूर करने के लिए इससे बेहतर आइडिया और क्या हो सकता था। प्रबंधन का यह भी कहना है कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में त्यौहारों की वजह से ग्राहकों की आवक ज्यादा रहती है, इसके साथ ही इन दो महीनों में लोग भक्ति भाव में डूबे रहते हैं।
Jai jai shree ram 🚩
Ram Mandir (Ayodhya) model 😍 , Pacific mall , Subhash Nagar,delhi pic.twitter.com/9blik2whH2— Sukhpreet Singh Slatch (@sukh_slatch) October 23, 2020
भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने में करीब 80 विशेषज्ञों की मदद ली गई और करीब 40 से 45 दिन की मेहनत के बाद इसे स्थापित किया गया। मॉल के मैनेजर ललित राठौड़ कहते हैं कि इस समय त्यौहारी माहौल है और वातावरण को सकारात्मक बनाने के साथ साथ लोगों को खुश करना उनका मकसद था। इसके साथ ही हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि यह तो महज रेप्लिका है वास्तविक मंदिर कितना भव्य होगा।
दिल्ली के #PacificMall [ सुभाष नगर ] में रखा गया, अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल :))) 🎆🌅🌄
Cc :- @arungovil12 🙏 pic.twitter.com/Gn6MAnY6Ro
— Abhishek Bhardwaj (Modi Ka Parivar) (@imAbhardwaj4) October 23, 2020