नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल कोरोना महामारी हम सबके लिए बड़ी चुनौती बनकर आया है। इससे हम सबको मिलकर लड़ना है। देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। पीएम ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें भी शुरू हो गई हैं जो और बढ़ सकती हैं। इनका भी हमें ध्यान रखना है।
https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1344519017386500101?s=20
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए या गैर-जिम्मेदार व्यवहार के कारण लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं। कोरोना का टीकाकरण शुरू होने पर भी अफवाहें फैलाई जाएंगी, कुछ तो पहले ही शुरू हो चुकी हैं। मेरा देशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के खिलाफ एक अनजान दुश्मन के खिलाफ लड़ाई है अफवाहओं के बाजार गर्म न होने दें। ऐसी अफवाहों के बारे में सावधान रहें और बिना जांच पड़ताल सोशल मीडिया पर मैसेज बढ़ाने से बचें।
कोरोना को लेकर पीएम ने कहा, पहले मैं कहता था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं लेकिन अब मैं फिर से कह रहा हूं दवाई भी कड़ाई भी। कड़ाई भी बरतनी है और दवाई भी लेनी है। दवाई आ गई तो छूट मिलेगी ये भ्रम में मत रहना। 2021 का हमारा मंत्र रहेगा दवाई भी कड़ाई भी। उन्होंने कहा कि साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे। लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है।
साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे।
लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है।
वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं।
– पीएम श्री @narendramodi #AIIMSinGujarat pic.twitter.com/1wDtuRuF68
— BJP (@BJP4India) December 31, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी है। एम्स की ये इमारत करीब 201 एकड़ में बनेगी। जिसमें करीब 1195 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
AIIMS को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए ये एक और कदम है। उन्होंने कहा कि बीते 6 वर्षों में 10 नए एम्स बनाने पर काम हो चुका है, जिनमें से कई आज पूरी तरह काम शुरू कर चुके हैं। एम्स के साथ ही देश में 20 एम्स जैसे सुपर स्पैशिलिटी हॉल्पिटल्स पर भी काम किया जा रहा है।
आजादी के इतने दशकों बाद भी देश में सिर्फ 6 एम्स ही बन पाए थे. 2003 में अटल जी की सरकार ने 6 नए एम्स बनाने के लिए कदम उठाए, जिन्हें बनाते-बनाते 2012 आ गया था : पीएम @narendramodi#AIIMSinGujarat #TransformingIndia @PMOIndia @PIBHindi @MoHFW_INDIA
Live : https://t.co/fy3bK8j879 pic.twitter.com/tcGfnhsifv
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 31, 2020