रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर राज्य जनता की समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कालीबाड़ी चौक, रामसागर पारा, राठौर चौक और गुढ़ियारी में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का दर्शन किया। इस अवसर पर विधायक द्वय श्री कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के पार्षद एजाज ढेबर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उनके साथ थे।
कल शाम गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की.
आज विघ्न हरण श्री गणेश जी अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किये जा रहे हैं. हम सबको अगले बरस उनके पुनः आगमन का इंतजार रहेगा.सभी प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!#GaneshVisarjan pic.twitter.com/jDIobl1qQC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 12, 2019
गुढ़ियारी में गणेश पंडाल में पौराणिक कथाओं पर आधारित स्वर्ग-नरक द्वार की आकर्षक झांकी बनायी गई थी। मुख्यमंत्री ने राम सागर पारा और गुढ़ियारी में पैदल भ्रमण कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। कालीबाड़ी चौक स्थित गणेश पंडल में मुख्यमंत्री का गजमाला और खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। श्री बघेल मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इस मौक पर रामसागर पारा गजानंद गणेशोत्सव समिति, गजानंद किशोर सामाज समिति, राठौर चौक गणेशोत्सव समिति और कालीबाड़ी में जय भोले गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।