दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ‘आप’ पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। AAP आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में रहकर बगावत का बिगुल फूंकने वाले प्रमुख लोगों में से एक कपिल मिश्रा ने शनिवार को औपचारिक रूप से BJP में शामिल हो गये हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ चल रहे कपिल ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पार्टी ज्वाइन करेंगे। थोड़ी देर बाद इस खबर की पुष्टि BJP ने भी अपने सोशल मीडिया पर कर दी की शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे। जिसके बाद आज सुबह मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेताओं ने कपिल मिश्रा का बीजेपी में स्वागत किया।

बीजेपी में शामिल होते ही कपिल मिश्रा की दिल्ली के विधायक की सदस्यता रद्द हो जाएगी। ये सवाल जब कपिल से किया गया तो कपिल ने कहा कि मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर मैं एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकता हूं। उन्होंने कहा था कि एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े-टुकड़े गैंग है। मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था। अभी “सातों सीटें मोदी को” अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में “साठ सीटें मोदी को” अभियान चलाऊंगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.