रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पीएचई और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार सहित अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन ,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग मनिंदर कौर द्विवेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सचिव अविनाश चम्पावत, सचिव ग्रामोद्योग हेमंत पहारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।