Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, 20 फरवरी तक कई राज्यों में बरसेंगे बादल, लौटेगी ठण्ड, Alert जारी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस वक्त हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले 5 दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल में अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है और इस वजह से यहां अलर्ट जारी किया गया है।

तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल और कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फ भी गिर सकती है। जम्मू का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं लेह-लद्धाख में भी बर्फ पड़ने के आसार हैं।

तो वहीं उत्तर भारत के अधिकतर राज्योंमें अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होते नजर आएगी लेकिन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सुबह और शाम आपको धुंधदेखने को मिलेगी।

जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, में घना कोहरा छाएगा और असम, मेघालय और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

  • पूसा, दिल्ली- 212 AQI⁠ बहुत खराब
  • पंजाबी बाग- 243 AQI⁠ बहुत खराब
  • शादीपुर, दिल्ली-245 AQI⁠ बहुत खराब
  • दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी-251 AQI⁠ बहुत खराब
  • अशोक विहार दिल्ली 238 AQI⁠ बहुत खराब
  • एनएसआईटी द्वारका, 241 QI⁠ बहुत खराब
  • लोधी रोड, 245 AQI⁠ बहुत खराब

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.