ISRO को बड़ी कामयाबी, सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ PSLV-C54

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जहां श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 (OceanSat) लॉन्च किया गया। इसमें भारत के शक्तिशाली रॉकेट PSLV-XL की मदद ली गई। ISRO के मुताबिक उन्होंने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट समेत आठ नैनो सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है। जिनके जरिेए मौसम, तूफान आदि की सटीक जानकारी मिल पाएगी।

स्पेस एजेंसी के मुताबिक 26 नवंबर को सुबह 11.56 पर श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी, जिसके शुरुआती चरण पूरी तरह से सफल रहे। समुद्री अध्ययन और मौसम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ये लॉन्चिंग मील का पत्थर साबित होगी। इसमें एक सैटेलाइट BhutanSat aka INS-2B भी है। इस भारत और भूटान ने संयुक्त रूप से विकसित किया। ISRO के मुताबिक उन्होंने भूटानसैट में कई सेसिंग कैमरा लगे हैं, जो जमीन पर निगरानी करने के काम आएंगे। इसकी मदद से ब्रिज, रोड आदि से जुड़े कामों का आसानी से किया जा सकेगा। इसके लिए उनकी ओर से भूटान को टेक्नोलॉजी ट्रांफसर की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.