नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर शाम छह बजे प्रसारित होगा। यह इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए आम लोगों से उनके आईडिया मांगे गए हैं।
"नया वर्ष, नया दशक, नये संकल्प, नयी ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह – आइये चल पड़ें।"
26 जनवरी को शाम 6 बजे, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi , आपसे अपने मन की बातें साझा करेंगे I
🗓️ 26 जनवरी
🕰️ 6 PM@PMOIndia @MIB_India @mygovindia @AkashvaniAIR @DDNational @DDNewslive pic.twitter.com/MqoyWm2A2f— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) January 22, 2020
हाल ही में किए गए एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था कि इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम खास दिन (26 जनवरी) को होगा। इस खास एपिसोड के लिए आप लोग खास आईडियाज दें। 1800-11-7800 पर मैसेज रिकॉर्ड करें। इसके अलावा आप नमो एप या फिर MyGov पर भी आईडिया दे सकते हैं।
Save the time and date!
At 6 PM on 26 January, PM @narendramodi will share his first #MannKiBaat of this year.#PMonAIR #RepublicDay2020 pic.twitter.com/RFRjEdt6jm
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) January 22, 2020
PM मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में वर्ष 2019 में कुल 220 बार ‘भारत’ शब्द का प्रयोग किया। इसके अलावा उन्होंने ‘राष्ट्र’ शब्द का प्रयोग कुल 94 बार किया। वर्ष 2019 में पीएम मोदी द्वारा मन की बात में इस्तेमाल किए गए शब्दों में भारत और राष्ट्र प्रमुख रहे। इसके अलावा 29 दिसंबर 2019 को पीएम ने अंतिम बार रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया था। यह शो आल इंडिया रेडियो का सबसे चर्चित शो है, जो कि 2019 में कुल नौ बार प्रसारित हुआ।
Prime Minister @narendramodi will share his thoughts with people in the country and abroad in his '#MannKiBaat' programme on All India Radio on 26th of this month. This time programme will be broadcast at six in evening. pic.twitter.com/GHwhKGtNIX
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 22, 2020