नई दिल्ली। अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की 71 प्रतिशत वयस्क आबादी के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (World’s Most Popular Leader ) बने हुए हैं। शोध फर्म द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 13 नेताओं को शामिल किया गया था जिसमें पीएम मोदी 71 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं, इसके बाद मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर (66 प्रतिशत), इटली के मारियो ड्रैगी (60 प्रतिशत) और जापान के फुमियो किशिदा (48 प्रतिशत) हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भले ही टॉप पर बने हुए हैं लेकिन इस बात को नकारने वालों की संख्या में लोग काफी ज्यादा है। पीएम मोदी को टॉप में जगह देने को न मानने वालों की सख्या 21 प्रतिशत है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGstJrS
Modi: 71%
López Obrador: 66%
Draghi: 60%
Kishida: 48%
Scholz: 44%
Biden: 43%
Trudeau: 43%
Morrison: 41%
Sánchez: 40%
Moon: 38%
Bolsonaro: 37%
Macron: 34%
Johnson: 26%*Updated 01/20/22 pic.twitter.com/nHaxp8Z0T5
— Morning Consult (@MorningConsult) January 20, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के जस्टिन ट्रूडो को 43 प्रतिशत की स्वीकृति रेटिंग मिली और उन्हें क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रखा गया। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 26 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सर्वे में शामिल नेताओं में सबसे निचले पायदान पर हैं। पिछले दो सालों में पीएम मोदी की अनुमोदन रेटिंग 2 मई, 2020 को 84 प्रतिशत के उच्च स्तर को छू गई। 7 मई 2021 को उनकी अनुमोदन रेटिंग 63 प्रतिशत के साथ सबसे कम थी, जब कोरोनोवायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।
वैश्विक स्तर पर जनता का अटूट विश्वास और असीम स्नेह प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi जी पुनः विश्व के सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय नेता बने है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनने पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को आत्मीय बधाई। हमें आपके नेतृत्व पर गर्व है। pic.twitter.com/TkeYRuIHW5
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) November 7, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अनुमोदन रेटिंग 43 प्रतिशत के साथ उनके राष्ट्रपति पद के दौरान सबसे कम हो गई है। जब बाइडन से सरकार बनायी थी तब कुछ समय तक उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा थी लेकिन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी के कारण और कोरोना के दौरान अमेरिका में ठीक से प्रबंधन न होने के कारण िनकी लोकप्रियता में कम आयी है। पहले महीनों में 50 प्रतिशत से ऊपर लोकप्रियता रही थी।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी!! ☺
पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है!! देश
पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर 🇮🇳🚩👏 pic.twitter.com/kpftYD4v6C— V K singh Doni (@vikramdoni) September 5, 2021
मॉर्निंग कंसल्ट राजनीतिक चुनावों, निर्वाचित अधिकारियों और सर्वेक्षण करने के लिए मतदान के मुद्दों पर वास्तविक समय के मतदान डेटा पर निर्भर करता है। शोध फर्म वयस्क आबादी के साथ प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करती है। वैश्विक नेता और देश प्रक्षेपवक्र डेटा किसी दिए गए देश में सभी वयस्कों के सात-दिवसीय चलती औसत पर आधारित है, जिसमें +/- 1-3 प्रतिशत के बीच त्रुटि का अंतर है। जबकि अमेरिका में औसत नमूना आकार 45,000 है, यह अन्य देशों में लगभग 3,000-5,000 के बीच है। हर देश में उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों के आधार पर शिक्षा के आधार पर सर्वेक्षणों को महत्व दिया जाता है। भारत में, नमूना साक्षर आबादी का प्रतिनिधि है।